The Tokyo Paralympic Games have started, in which India's table tennis player Bhavina Patel has confirmed India's medal. In the match held on Saturday, she defeated world number 3 and Chinese player Zhang Miao in the singles category 4 event. He has cemented his place in the finals of the Paralympics. Bhavina created history by becoming the first Indian table tennis player to enter the finals of the Paralympics. The Prime Minister of the country, Narendra Modi has congratulated him on his victory.
टोक्यो पैरालंपिक खेल शुरू हो गए है जिसमें भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने भारत का मेडल पक्का कर दिया है।शनिवार को हुए मुकाबले में उन्होंने हिला एकल वर्ग 4 के आयोजन में दुनिया की तीसरे नंबर और चीन की खिलाड़ी झांग मियाओ को हरा कर पैरालंपिक के फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। भाविना ने पैरालिंपिक के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उनकी जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
#TokyoParalympics2021 #Bhaavina #NarendraModi